प्रभाष नारनौलिया लक्ष्मणगढ़. राजस्थान के सीकर जिले का लक्ष्मणगढ़ कस्बा 22 नवम्बर को 211 साल का हो गया। इस खास मौके पर देखें लक्ष्मणगढ़ की कुछ तस्वीरें लक्ष्मणगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा है। सीकर से इसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर है। रिश्तों के मायने समझने हैं, तो लक्ष्मणगढ़ चले आईए..कारण कि संभवत: सिर्फ यहां ही चार चौक की हवेली है। जो रिश्तों को गढ़ती है। बताते हैं कि 1862 में सीकर की प्रजा की रक्षा के लिए राव राजा लक्ष्मणसिंह ने यहां की पहाड़ी पर दुर्ग का निर्माण करवाया। दुर्ग के चारों तरफ लक्ष्मणगढ़ कस्बा बसाया गया। इसमें दिल के झरोखी सी अनेक हवेलियां हैं। इनमें चार चौक हवेली, चेतराम संगनीरिया हवेली, राठी परिवार हवेली, श्योनारायण कयल हवेली देखने लायक है। यहां पर राधिका मुरली मनोहर मंदिर, डाकनियों का मंदिर भी दर्शनीय है। लक्ष्मणगढ़ का ये जोहड़ कभी बरसाती पानी से लबालब रहता था। वर्तमान में दुदर्शा का शिकार है।