1/8
प्रभाष नारनौलिया लक्ष्मणगढ़. राजस्थान के सीकर जिले का लक्ष्मणगढ़ कस्बा 22 नवम्बर को 211 साल का हो गया। इस खास मौके पर देखें लक्ष्मणगढ़ की कुछ तस्वीरें
2/8
लक्ष्मणगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा है। सीकर से इसकी दूरी करीब 30 किलोमीटर है।
3/8
रिश्तों के मायने समझने हैं, तो लक्ष्मणगढ़ चले आईए..कारण कि संभवत: सिर्फ यहां ही चार चौक की हवेली है। जो रिश्तों को गढ़ती है।
4/8
बताते हैं कि 1862 में सीकर की प्रजा की रक्षा के लिए राव राजा लक्ष्मणसिंह ने यहां की पहाड़ी पर दुर्ग का निर्माण करवाया।
5/8
दुर्ग के चारों तरफ लक्ष्मणगढ़ कस्बा बसाया गया। इसमें दिल के झरोखी सी अनेक हवेलियां हैं।
6/8
इनमें चार चौक हवेली, चेतराम संगनीरिया हवेली, राठी परिवार हवेली, श्योनारायण कयल हवेली देखने लायक है।
7/8
यहां पर राधिका मुरली मनोहर मंदिर, डाकनियों का मंदिर भी दर्शनीय है।
8/8
लक्ष्मणगढ़ का ये जोहड़ कभी बरसाती पानी से लबालब रहता था। वर्तमान में दुदर्शा का शिकार है।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / 211 साल का हो गया सीकर का लक्ष्मणगढ़, देखें कुछ खास तस्वीरें