सीकर में बिना नेता के जनता ने खोल दिया फुट ओवरब्रिज
सीकर•Feb 04, 2019 / 05:45 pm•
पंकज पारमुवाल
सीकर। पटरियां पार करने को मजबूर जनता ने रविवार को बिना नेता के ही रेलवे फुट ऑवर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर तैयार इस फुट ऑवर ब्रिज को रेलवे ने उद्घाटन के लिए पिछले दो माह से जाली लगाकर बंद कर रखा था।
लेकिन कुछ युवकों ने चुपके से जाली को उखाड़ दिया। इसके बाद दिनभर लोग इस ब्रिज से निकलते दिखाई दिए। सीकर में हाल ही के दिनों में यह पहला मामला है।
इससे पहले राधाकिशनपुरा क्षेत्र में बने अंडर पास को भी जनता ने ही खोल दिया था।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photos: नेता से पहले जनता ने ही कर दिया फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन