प्रतियोगिता में सीकर ने जीता रजत पदक
सीकर. झुंझूनूं रोल बॉल संघ की ओर से गुढ़ागौडज़ी में चल रही तीन दिवसीय 12वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर ने रजत पदक जीता है। जूनियर बालक-बालिका रोल बॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सोमवार को सीकर व जयपुर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। मैच में सीकर को हार का सामना कर रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। प्रशिक्षक नवीराज सिंह शेखावत ने बताया कि इससे पहले सीकर का सेमीफाइनल मुकाबला अजमेर के साथ हुआ। सीकर ने कड़े मुकाबले में अजमेर को एक अंक के स्कोर से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
मोक्ष कल्याणमें उमड़ी श्रद्धा
सीकर. बाजार रोड स्थित दिगंबर जैन शांतिनाथ नया मंदिर में सोमवार को अनेक कार्यक्रम हुए। सुबह तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ के जन्म कल्याण, तप कल्याण और मोक्ष कल्याण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। मंदिर में सर्वप्रथम भगवान के अभिषेक किए गए। तत्पश्चात भगवान शांतिनाथ की शांति धारा की गई और सामूहिक विधान एवं पूजन किया गया। भगवान शांतिनाथ के समक्ष महानिर्वाण लड्डू समर्पित किया। इस दौरान शोभाग कालिका, कमल संगही, गोपाल काला, भगवानदास सेठी, प्रवीण संगही, पंडित जयंत शास्त्री और सकल दिगंबर जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।