बोगस ग्राहक से की तस्दीक
सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के देवीपुरा बालाजी मंदिर के पीछे स्थित देवीपुरा कोठी के एक मकान में देह व्यापार की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां बोगस ग्राहक बनाकर तस्दीक करने पर सूचना सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन युवतियों सहित मकान मालिक व एक एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पूछताछ जारी है।
बोगस ग्राहक से दो हजार रुपए में सौदा
देह व्यापार का कारोबार देवीपुरा कोठी स्थित शाहवाली मंजिल नामक मकान में चल रहा था। जहां तस्दीक के लिए एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। कांस्टेबल मकान के अंदर गया तो वहां तीन युवतियां व दो युवक मौजूद थे। जिनसे बातचीत कर कांस्टेबल ने दो हजार रुपए में सौदा तय कर लिया। पूरी बातचीत के बाद शिकायत सही मिलने पर कांस्टेबल ने बाहर खड़ी अपनी टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा, उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे, एसआई कंचन सहित दो महिला कांस्टेबल मकान के अंदर घुस गए और पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बाहर से बुलाई गई थी युवतियां
प्रारंभिक जांच में युवतियां सीकर की नहीं होना सामने आया है। इनका दूसरे राज्यों की होने का अनुमान है। जिसका खुलासा पुलिस पूछताछ के बाद होग। बताया जा रहा है कि रुपए आनलाइन एडवांस लेने के बाद ही एजेंट ग्राहक को युवतियों के पास लेकर जाता था।