scriptदर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सब कुछ तबाह | fire in trucks two burned alive road accident in fatehpur sikar | Patrika News
सीकर

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सब कुछ तबाह

तीन ट्रोलों में भिड़ंत के बाद केबिन आपस में फंस गए। ट्रोलों में चालक व खलासी फंसे हुए थे। एक ट्रोले में से चालक और खलासी को निकाल लिया गया।

सीकरSep 01, 2019 / 12:13 pm

Naveen

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

फतेहपुर।
तीन ट्रोलों में भिड़ंत के बाद केबिन आपस में फंस गए। ट्रोलों में चालक व खलासी फंसे हुए थे। एक ट्रोले में से चालक और खलासी को निकाल लिया गया। दो ट्रोलों के बीच में एक चावल का ट्रोला बीच में फंसा हुआ था। तेज धमाके और धुएं के गुब्बार को देखकर लोग गांवों से घटनास्थल पर आ पहुंचे। इसके बाद ट्रोले के पास लोग पहुंचे तो काफी तेज बचाओ-बचाओ की आवाजें आ रही थी।

 

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

ट्रोला काफी तेज आग की लपटों से घिरा हुआ था। लोगों का कहना था कि कुछ लोग पास में जाने का प्रयास करने लगे तो आग की तेज लपटें उन्हें झुलसाने लगती। पास के ट्रोले में से भी आवाजें आ रही थी। उसमें से दो लोगों को निकाल लिया गया। तीसरे ट्रोले में दो लोग कूद कर भाग गए। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन की सासें फूल गई। मौके पर पुलिस को सुरक्षा के लिए भेजा गया।

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

पास में लगी टयूबवैल से भरकर लाए फायर ब्रिगेड : आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड को भेजा गया था। तीनों गाडियों ने आग बुझाने के लिए करीब 20 फेरे लगाए। लोगों ने गाडियों में आग बुझाने के लिए पानी भरने के लिए खेतों में टयूबवैल चला दिए। टयूबवैल से पानी भरकर मौके पर गाडियां गई।

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

हर आदमी मदद के लिए जुटा हुआ था। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। वहीं करीब 6 घंटे तक प्रशाासन बचाव कार्य में लगा रहा। आग के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया।

दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सबुकछ तबाह

सडक़ के दोनेां ओर वाहनों से उतर कर लोग उतर कर आ गए। देर रात करीब दो बजे तक पुलिस व ग्रामीण सडक़ से जले हुए ट्रोलों को हटाने के लिए जुटे रहे। करीब तीन क्रेनों को बुलाया गया। क्रेनों की मदद से तीनों जले हुए ट्रोलों को हटाया गया।

Hindi News / Sikar / दर्दनाक हादसा: केबिन से चिल्लाते रहे बचाओ-बचाओ, डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक सब कुछ तबाह

ट्रेंडिंग वीडियो