सीकर

सीकर : ट्रोले में तेज धमाके के बाद लगी आग, हेल्पर जिंदा जला, शव के मिले सिर्फ कुछ ही अवशेष

आग में ट्रोले में सवार हेल्पर जिंदा जल गया। सुबह तक हेल्पर का शव जलकर राख हो गया। यह मंजर देखने वालों की भी रुह कांप उठी।

सीकरJan 24, 2018 / 01:14 pm

vishwanath saini

सीकर.
नीमकाथाना पाटन मार्ग पर गांव भराला मोड़ पर मंगलवार रात को एक बेकाबू ट्रोला पलट गया। उसके बाद ट्रोले में आग लग गई। आग में ट्रोले में सवार हेल्पर जिंदा जल गया। सुबह तक हेल्पर का शव जलकर राख हो गया। यह मंजर देखने वालों की भी रुह कांप उठी।
 

 

48 घंटे में मौसम ने दिखाए 4 रंग, सीकर में शीतलहर व कोहरा तो चूरू में ओले व बारिश

 

 

 

VIDEO : 15 साल की लड़की को 25 साल के शादीशुदा लड़के से हुआ प्यार , सुसाइड नोट में ये बातें लिख दोनों ने दी जान
 

 

-रात को चीर की घाटी में एक क्रेशर से रोड़ी लेकर ट्रोला पाटन की ओर जा रहा था।
-रास्ते में भराला मोड़ के पास ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया।
-पलटने के बाद ट्रोला सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से जा टकराया।
-इससे विद्युत पोल उसी समय ट्रोले पर आ गिरा।
-विद्युत पोल गिरने के बाद ट्रोले में तेज धमाके के साथ आग लग गई।

 

चालक निकला, हेल्पर फंसा रहा


ट्रोले में लगी आग देखते ही देखते केबिन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान चालक तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया, मगर हेल्पर ट्रोले के केबिन में ही फंसा रह गया। वह आग में झुलस जाने के कारण बाहर नहीं निकल सका और वह ट्रोले में ही आग से जिंदा जल गया। ट्रोला हेल्पर की साइड ही पलटा था। इस वजह से भी वह बाहर नहीं निकल पाया। जिंदा जले हेल्पर का शव पूरी तरह से राख हो गया।
 


कोटपूतली का रहने वाला था हेल्पर

 

ट्रोले में आग लगने की सूचना बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रोले में लगी आग बुझने के बाद हेल्पर का शव बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त कोटपूतली के बनेठी निवासी नरेश सिंह के रूप में हुई है। आग में जलने के बाद ट्रोले में नरेश के शव के कुछ अवशेष ही मिल पाए।

Hindi News / Sikar / सीकर : ट्रोले में तेज धमाके के बाद लगी आग, हेल्पर जिंदा जला, शव के मिले सिर्फ कुछ ही अवशेष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.