मृतका के भाई ने करवाया मामला दर्ज
इधर मृतका गोठी देवी के भाई पावटा के खेलना निवासी राजाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन सुबह स्टोव पर खाना बना रही थी। इस दौरान स्टोव भभक गया तथा आग पकड़ ली। इससे मकान में आग लग गई। इस आगजनी में उसकी बहन गोठी देवी की मौत हो गई।