scriptसीकर में भयानक हादसा, घर में आग लगने से मां की दर्दनाक मौत, छह साल की बेटी व बचाने आए दो युवक भी झुलसे | fire in house in ajeetgarh sikar mother death daughter injured | Patrika News
सीकर

सीकर में भयानक हादसा, घर में आग लगने से मां की दर्दनाक मौत, छह साल की बेटी व बचाने आए दो युवक भी झुलसे

जिले के अजीतगढ़ में बुधवार को एक घर में आग लगने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

सीकरMay 02, 2018 / 07:00 pm

Vinod Chauhan

fire in house in ajeetgarh sikar mother death daughter injured

सीकर.

जिले के अजीतगढ़ में बुधवार को एक घर में आग लगने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं छह साल की बेटी व बचाने आए दो युवक भी आग की चपेट में आ गए। बेटी की हालत गंभीर होने पर उसको जयपुर रेफर किया गया है। वहीं युवकों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुरा में बुधवार को मकान में आग लग गई। आगजनी में झुलसी एक महिला की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला की बेटी व उनको बचाने आए दो जने झुलस गए। पुलिस के अनुसार अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुरा निवासी गोठी देवी पत्नी सुरेश रैगर (35) मकान में थी। इस दौरान मकान में आग लग गई। आगजनी में गोठी देवी व उसकी छह साल की बेटी मुस्कान झुलस गई। आग की लपटे व धुआं देखकर पड़ौस से दो युवक राजेश व पिंटू भाग कर आए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। युवकों ने दरवाजा तोडकऱ गोठी देवी व उसकी बेटी मुस्कान को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों युवक भी झुलस गए। बाद में घायल चारों जनों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से गोठी देवी व उसकी बेटी मुस्कान को जयपुर रेफर कर दिया गया तथा राजेश व पिंटू को छुट्टी दे दी गई। इधर पुलिस को आगजनी का दो घंटे बाद पता चला। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि सहायक थाना प्रभारी सांवर मल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआवना किया। पुलिस के अनुसार अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मृतका के भाई ने करवाया मामला दर्ज

इधर मृतका गोठी देवी के भाई पावटा के खेलना निवासी राजाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बहन सुबह स्टोव पर खाना बना रही थी। इस दौरान स्टोव भभक गया तथा आग पकड़ ली। इससे मकान में आग लग गई। इस आगजनी में उसकी बहन गोठी देवी की मौत हो गई।

Hindi News / Sikar / सीकर में भयानक हादसा, घर में आग लगने से मां की दर्दनाक मौत, छह साल की बेटी व बचाने आए दो युवक भी झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो