scriptसीकर में हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जलाई रोडवेज बस व बाइक, चौकी प्रभारी का सिर फोड़ा | Fire in Bus After accident At fatehpur road sikar | Patrika News
सीकर

सीकर में हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जलाई रोडवेज बस व बाइक, चौकी प्रभारी का सिर फोड़ा

सीकर शहर के फतेहपुर रोड पर गुरुवार की शाम रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गए।

सीकरDec 28, 2017 / 08:48 pm

vishwanath saini

fire in sikar
सीकर. शहर के फतेहपुर रोड पर गुरुवार की शाम रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गए। लोगों ने रोडवेज चालक पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच सबलपुरा पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर भीड़ आक्रोशित हो गई।

यहां देखें लाइव वीडियो

भीड़ ने रोडवेज पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए बाद में बस को आग लगा दी। इसी बीच पुलिसकर्मियों से मारपीट की तथा पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर सात थानों से पुलिस जाब्ता व आरएसी के जवान मौके पर भेजे गए। पुलिस ने आसुंगैस के गोले छोड़कर भीड़ को तीतर-बितर किया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक लोग दहशत में रहे। 15 मिनट में सड़क पर पत्थर ही पत्थर
रोडवेज बस चूरू आगार की

पुलिस के अनुसार वार्ड दस निवासी युसुफ (25)बाइक पर सवार होकर जा रहा था। फतेहपुर रोड पर खटीकान प्याऊ के फतेहपुर की ओर जा रही चूरू आगार की बस ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच पुलिस चौकी से भी जाब्ता पहुंच गया। पुलिस ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों ने रोडवेज चालक पर नशे में होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चालक को भीड़ से छुड़वाने के चक्कर में पुलिसकर्मियों से भी जमकर मारपीट हुई।

आक्रोशित लोगों ने जलाई बस

युवक की हालत गंभीर देखकर भीड़ ज्यादा आक्रोशित हो गई। मौके पर जमा युवकों ने पथराव कर रोडवेज के शीशे तोड़ दिए तथा आग लगा दी। इसी बीच भीड़ अधिक होने के पुलिसकर्मी भी दूर रहे। बाद में सूचना पर सात थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को खदेडऩे का प्रयास शुरू किया।
हर गली से पत्थरों की हो रही थी बौछार

फतेहपुर रोड पर पुलिस जाब्ते के पहुंचते ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए 50से अधिक आंसु गैस के गोल छोड़े। इस बीच लोग फतेहपुर रोड से गलियों में चले गए। गलियों से लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को खदेडऩे के लिए गलियों में बल प्रयोग किया।
गुस्साई भीड़ ने बस के बाद पुलिस की बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर रोडवेज बस के आग लगाने के बाद भीड़ अम्बेडकर नगर के सामने खड़ी पुलिस की बाइक को भी आग लगा दी।
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसमें सीकर के सबलपुरा पावर हाउस चौकी प्रभारी एएसआई शिवराज सिंह के सिर में चोट आई है।

Hindi News / Sikar / सीकर में हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जलाई रोडवेज बस व बाइक, चौकी प्रभारी का सिर फोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो