सीकर

भाजपा विधायक रतनलाल जलधारी के बेटे को लेकर बड़ा खुलासा

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरAug 14, 2018 / 03:24 pm

vishwanath saini

FIR filed Against Son of BJP MLA Ratan Lal Jaldhari Sikar

संदीप हुड्डा
सीकर. राजनीतिक रसूख वाले लोगों के खिलाफ पुलिस किस तरह कार्रवाई करती है इसका सबूत सीकर में देखने को मिला है। यहां स्थानीय विधायक रतनलाल जलधारी के बेटे के खिलाफ शिकायत को स्थानीय पुलिस सात महीने तक दबाए बैठी रही। अब कोर्ट ने विधायक पुत्र व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने विधायक रतन जलधारी के बेटे रमेश कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी, योगेश मिश्रा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इन पर आरोप है कि इन्होंने आयुर्वेद औषधालय के भवन पर कब्जा कर लिया। जबकि यह भवन आयुर्वेद कॉलेज के लिए किराए पर लिया हुआ था। कॉलेज के प्रिंसिपल कमल नयन गोयल ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक परसरामपुरिया आयुर्वेद कॉलेज प्रिंसिपल कमलनयन गोयल ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि सुभाष चौक स्थित भवन को आयुर्वेद औषधालय व कॉलेज के लिए किराए पर लिया हुआ था।

कॉलेज की संपत्ती को लेकर परिवादी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने 17 जनवरी को मौके पर यथास्थिती बनाए रखने के आदेश दिए थे। आरोप है कि इसके बाद 18 जनवरी को रमेश जलधारी व अन्य लोग आए और सुभाष चौक स्थित पुराने औषधालय के ताले को काटकर अंदर घुस गए।

यह लोग यहां से मरीजों का रिकॉर्ड रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर व दवाइयां भी निकालकर ले गए और भवन पर अपना ताला लगा दिया। परिवादी का आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जिला आयुर्वेद अधिकारी, योगेश मिश्रा व इनके कार्यालय में कार्यरत चिकित्सक मधुसूदन जोशी को दी तो इन्होंने लेने से मना कर दिया। ऐसे में इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मामले में आगे क्या?

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक पुत्र, जिला आयुर्वेद अधिकारी, योगेश मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्सक मधुसूदन जोशी व क्लर्क कमल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 379 व 456 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई केदारमल को सौंपी गई है।

मुकदमा दर्ज न कार्रवाई हुई

परिवादी का आरोप है कि उन्होंने 25 जनवरी को शहर कोतवाली में शिकायत दी थी। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एक मई को एसपी को भी शिकायत दी लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परिवादी ने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

Hindi News / Sikar / भाजपा विधायक रतनलाल जलधारी के बेटे को लेकर बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.