शेखावाटी में यमुना के पानी को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस बातें तो करती रही, लेकिन कभी हरियाणा सरकार से इसे लेेकर बात नहीं की। अब हमने बात की है, जिसके बाद हरियाणा बजट में भी शेखावाटी को पानी देने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री ने कर दी है। उन्होंने कृषि, उद्योग व पर्यटन के क्षेत्र में विकास के लिहाज से मौजूदा साल को बिजली व पानी का वर्ष बताया। कांग्रेस पर केवल चुनावी साल में और कांग्रेस विधायकों वाले इलाकों में ही घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने बजट की घोषणाएं गिनाते हुए हर विधानसभा को ध्यान में रखने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि कोचिंग व स्कूल शिक्षा के लिहाज से सीकर प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षा का केंद्र बन गया है। समारोह में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी सहित अन्य ने सीएम का स्वागत किया।