सीकर

Dengue Fever: सीकर में हड्डी तोड़ बुखार का कहर, बुखार से पीड़ित हर तीसरा शख्स डेंगू पॉजिटिव

Dengue Fever: इस बार बुखार के सारे लक्षण डेंगू की तरह हैं, लेकिन जांच करने पर मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव नहीं आ रहा है।

सीकरOct 09, 2024 / 12:25 pm

Santosh Trivedi

Dengue Fever: सीकर शहर में इन दिनों हड्डी तोड़ बुखार का कहर है। हर दूसरे घर में लोग इस बुखार की चपेट में हैं। राहत की बात है कि दवाएं लेने पर तीन से चार दिन में बुखार तो ठीक हो जा रहा है, लेकिन एक बार वायरल की चपेट में आने के बाद शरीर के जोड़ों में इतना अधिक दर्द होता है कि पैदल चलना तक दुश्वार हो रहा है। चिकित्सकों की माने तो बुखार से पीड़ित हर तीसरा व्यक्ति कार्ड टेस्ट की जांच में डेंगू पॉजीटिव आ रहा है।
इस बार बुखार के सारे लक्षण डेंगू की तरह हैं, लेकिन जांच करने पर मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव नहीं आ रहा है। लम्बे समय तक खांसी और बलगम जमा होने की शिकायत को लेकर मरीज दोबारा पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस बार थर्मामीटर में तो बुखार नहीं आ रहा है लेकिन शरीर में ऐंठन और दर्द की शिकायत आ रही है। यही कारण है कि बुखार ठीक होने के बाद कम से कम एक माह से अधिक का समय मरीज की दिनचर्या सामान्य नहीं हो पा रही है। कल्याण अस्पताल में प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं।
यह है हकीकत चिकित्सा विभाग के अनुसार मौसमी बीमारियों के प्रकोप की रोकथाम के लिए रोजाना एप के जरिए रिपोर्टिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो शहरी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के साथ प्रभावित क्षेत्रों में क्रॉस वेरिफिकेशन कर रहे हैं। लेकिन चिकित्सा विभाग की नजर अब मौसम में ठंडक घुलने पर टिकी हुई जिससे मौसम वायरस के प्रतिकूल हो जाए।
हालांकि आशा और एएनएम पॉजीटिव केसेज वाले रोगियों के घर के आसपास 50 घरों में सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी कर रिपोर्ट कर रहे हैं। पायरेथ्रम और टेमीफोस का स्प्रे, एमएलओ छिडक़ाव और लार्वा नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन फोगिंग का काम काफी धीमा है। काफी इलाकों में यह काम नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

टोल बचाकर गांवों की सड़कों से निकल रहे ओवरलोड वाहन, जाम से लोग परेशान

इनका कहना है


फील्ड में लगातार सोर्स रिडक्शन के साथ एंटीलार्वल कार्रवाई करवाई जा रही है। फोगिंग के केमिकल से फायदे के बजाए नुकसान हो सकते हैं। गाइडलाइन के अनुसार डेंगू पॉजिटिव मिलने पर ही फोगिंग करवाने के निर्देश है। डेंगू की पुष्टि एलाइजा जांच के जरिए ही हो सकती है।

Hindi News / Sikar / Dengue Fever: सीकर में हड्डी तोड़ बुखार का कहर, बुखार से पीड़ित हर तीसरा शख्स डेंगू पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.