ये है कार्यक्रम
4 अक्टूबर को लक्ष्मणगढ़ व नेछवा, 5 को फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी, 6 को दांतारामगढ़ और पलसाना, 7 को श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़, 8 को नीमकाथाना और पाटन, 9 को खंडेला और धोद तथा 10 अक्टूबर को सीकर के अभ्यर्थियों का शिविर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें
Airport New Facility: एयरपोर्ट पोर्च से लेकर विमान में सीट तक पहुंचाने की फैसेलिटी दे रही निजी कंपनियां, ये है पैकेज
दसवीं पास जरूरी
अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही होगा। इसके लिए अभ्यर्थी दसवीं पास होना चाहिए। 170 सेमी लंबाई व वजन 55 किलो के अलावा अभ्यर्थी का सीना 80—85 सेमी तथा आयु 19 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनितों को भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठानों, औद्योगिक संस्थानों व मल्टिनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।