नमाज अदा होने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों में कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, एएसपी तेजपाल सिंह, शहर विधायक रतन जलधारी, पूर्व मंत्री राजेंद्र पारीक, सुभाष महरिया, सभापति जीवण खां, पूर्व विधायक अमराराम, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह, वाहिद चौहान, पार्षद चांद खां मुगल, प्रेम सैनी, शाकिर भारती आदि उपस्थित रहे।
Read: ये क्या बोल गए एमडी, काम नहीं होता है तो घर बैठो विरोध में बांधी काली पट्टी… नमाज से पहले गत दिनों हरियाणा के बल्लभगढ़ पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में रोजेदारों के साथ हुई चाकूबाजी की घटना पर प्रदर्शन किया गया। विरोध में कई नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी। प्रदर्शनकर्ता मोहम्मद शाहिद का कहना था कि गुंडागर्दी के नाम पर निर्दोष लोगों की बलि ली जा रही है।
घर-घर बनी सेवईयां ईद के मौके पर दिनभर बधाइयों का दौर चलता रहा। देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे। घर-घर खीर, खुरमा व सिवइयां बनती रही।