शिक्षा विभाग की रैंकिंग में शेखावाटी के तीनों जिले (सीकर, चूरू व झुंझुनूं) के अंक घटे हैं। पिछले महीने सीकर के 55.00, चूरू के 54.13 व झुंझुनूं के 53.41 अंक थे। जो इस बार 38.45, 40.00 व 39.40 रहे। इसी के चलते पिछले महीने टॉप—5 जिलो में शामिल रहे तीनों जिलों की रैकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे अंचल के शिक्षा जगत में निराशा का माहौल है।
शिक्षा विभाग की रैंकिंग में इस बार जालौर सबसे फिसड्डी साबित हुआ है। जालौर ने पूरे महीने में 26.45 अंक ही हासिल किए। इसके बाद 29.09 अंकों के साथ टोंक, 30.00 अंक के साथ सिरोही, 31.89 अंक सहित बीकानेर तथा 32.23 अंक के साथ बांसवाड़ा पांच पिछड़े जिलों में शामिल रहे।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जिलों की रैंकिंग चार आधारों पर तय करता है। ये आधार शैक्षिक, नामांकन, सामुदायिक सहभागिता व आधारभूत सुविधाएं हैं। इसमें शैक्षणिक श्रेणी के 100, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के 20-20 तथा आधारभूत सुविधाओं के 10 अंक तय हैं। शैक्षणिक श्रेणी के अंकों को 7, नामांकन व सामुदायिक सहभागिता के अंकों को 3-3 तथा आधारभूत सुविधाओं के अंकों को 2 बिंदुओं में बांटा गया है। इस तरह कुल 150 अंकों में से जिलों को उनके कार्यों के हिसाब से अंक दिए जाते हैं।