सीकर. नवरात्र स्थापना के साथ शहर में घर घर में घट स्थापना हुई। मां दुर्गा घरों से लेकर प्रतिष्ठानों व मंदिरों में विराजी।
सीकर•Oct 17, 2020 / 10:39 pm•
पंकज पारमुवाल
जिसके साथ ही मंत्रोच्चारण, आरती व मां के जयकारों की गूंज हर ओर सुनाई देना शुरू हो गई।
कोरोना काल की वजह से हालांकि इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सवों पर रोक रही।
लेकिन, बहुत से लोगों ने घर में ही मां दुर्गा की मूर्ति को विराजित कर पूजा- अराधना शुरू की। जो अब 9 दिन तक जारी रहेगी।
इसके बाद मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की वजह से जीणमाता मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहा।
केवल पुजारी परिवार ने ही मां जीण की आराधना की।
Hindi News / Photo Gallery / Sikar / Photo Gallery. घर घर में हुई घट स्थापना