14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

13 साल की डिंपल खतरनाक बल्लेबाजों के भी उड़ा देती है स्टंप, देखिए खास रिपोर्ट

प्रतिभा न उम्र की सीमा में बंधती है और न ही किसी क्षेत्र या सामाजिक दायरे में। इसकी बानगी है सीकर के एक छोटे से गांव धीरजपुरा की तेरह वर्षीय खिलाड़ी डिंपल कंवर।

Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

May 29, 2019

प्रतिभा न उम्र की सीमा में बंधती है और न ही किसी क्षेत्र या सामाजिक दायरे में। इसकी बानगी है सीकर के एक छोटे से गांव धीरजपुरा की तेरह वर्षीय खिलाड़ी डिंपल कंवर। जो क्रिकेट में न केवल राज्य की अंडर 16 और अंडर 19 टीम में एकसाथ चुनी गई, बल्कि बैडमिंटन-कराटे जैसे खेलों की स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुकी है। पेश है सीकर से जोगेन्द्र सिंह गौड़ की खास रिपोर्ट…..

अपनी सधी गेंदबाजी के साथ क्रिकेट के पिच पर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को छकाने वाली यह बॉलर है डिंपल कंवर। सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे के छोटे से गांव धीरजपुरा से निकली डिंपल अभी महज 13 साल है। लेकिन, इस छोटी सी उम्र में डिंपल ने खेल की दुनिया का अनूठा कीर्तिमान स्थापित कर खेल पंडितों को चौंका दिया है।

बता दें कि डिंपल एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिसका चयन राज्य स्तरीय अंडर-13 और अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए एकसाथ हुआ है। ऐसे में छोटे से गांव की यह छोटी सी खिलाड़ी अब क्रिकेट मैदान में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के स्टंप उखाड़ने के साथ ही हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए रन बटौरते भी नजर आएंगी।

रोजाना छह घंटे बहा रही है पसीना
क्रिकेट में कॅरियर देख रही डिंपल ने इसके लिए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना संजोने वाली डिंपल इसके लिए सीकर की आरआर एकेडमी में रोजाना छह घंटे पसीना बहा रही है। हाल ही आइपीएल मैच के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेले गए एक मुकाबले में क्रिकेटर एमएस धोनी के प्रयास से मिले मैच टॉस के अवसर को यादगार लम्हा बताने वाली डिंपल भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहकर देश को वर्ल्ड कप दिलाने को अपना स्वर्णिम स्वप्न बताती है।

बैडमिंटन में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए
डिंपल को क्रिकेट में ही महारथ हासिल नहीं है। वह प्रदेश की वो पहली महिला खिलाड़ी है, जिसने क्रिकेट के साथ कराटे और बैडमिंटन में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इतनी कम उम्र में ही डिंपल बैडमिंटन और कराटे की स्टेट और नेशनल स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। हालांकि, उसका मुख्य खेल अब भी क्रिकेट ही है। लेकिन, फिर भी वह बैडमिंटन और कराटे का अभ्यास करना नहीं भूलती। डिंपल के क्रिकेट कोच संदीप सैनी का कहना है कि डिंपल एकेडमी की सबसे होनहार हरफनमौला खिलाड़ी है, जिसकी मेहनत और लगन का कोई सानी नहीं है।