घर के आंगन में खेल रहा था चार साल का मासूम, कि अचानक हुआ ये दिलदहला देनेवाला हादसा
खोटिया का लाल करेगा देश का प्रतिनिधित्व
रामगढ़ शेखावाटी. खोटिया गांव के मूल निवासी अर्जुन सिंह शेखावत ने पीकल बाल इन्टरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अर्जुन सिंह ने बैंकॉक में आयोजित इन्टरनेशनल पीकल बॉल प्रतियोगिता में देश की टीम में चयन किया गया है। शेखावत के इस उत्कृत्ट प्रदर्शन को देखकर ही पीकल बाल ऐसोसियन ने बैंकॉक में आयोजित इन्टरनेशनल पीकल बाल युगल प्रतियोगिता में भारत की ओर से अर्जुन सिंह शेखावत व डा.भरतराज शर्मा की टीम बनाई गई है।