वीरान नजर आ रहा भूदोली बांध
किसी जमाने में थोड़ी बरसात होते ही भूदोली के बांध में पानी आया करता था, लेकिन वर्तमान में रास्ते में जगह-जगह अतिक्रमण व एनिकट बनने ने बांध वीरान नजर आ रहा है। बांध में पानी होने से लोग गर्मी के दिनों में शाम को चहल कदमी करने आ जाते थे। प्रशासन अगर रूची लेकर बांधा तक आने वाले रास्ते से अतिक्रम हटवाएं तो शायद कम बारिश में भी पानी बांध तक पहुंच सकता है। ऐसी ही हालत सीकर जिला के सबसे बड़े बांध रायपुर की है। यहां भी नदी में जगह-जगह अतिक्रमण होने बारिश का पानी बांध तक नहीं पहुंच पा रहा है।