सीकर

कोरोना फाइटर्स : एकजुट हुए युवा, शुरू हुई सेवा

सीकर. युवा एकजुट होकर जज्बे के साथ कुछ ठान ले तो कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो उसे पूरा करके ही दम लेता है। कोरोना से जंग लडऩे के लिए युवा भी एकजुट हो गए है।

सीकरMar 29, 2020 / 08:06 pm

Vikram

चौकडि़का धर्मशाला से सेवा की मुहिम की शुरूआत

सीकर. युवा एकजुट होकर जज्बे के साथ कुछ ठान ले तो कैसी भी विपरीत परिस्थिति हो उसे पूरा करके ही दम लेता है। कोरोना से जंग लडऩे के लिए युवा भी एकजुट हो गए है। लॉकडाउन के कारण शहर में काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए शहर के कुछ युवाओं ने मिलकर प्रयास शुरू किया। इसके बाद एक के बाद एक मिलकर कारवां बढ़ता चला गया। चौकडि़का धर्मशाला से सेवा के अभियान की शुरूआत हुई। रोजाना खाने के पांच सौ पैकेट से शुरूआत हुई। अब दो हजार से अधिक पैकेट लोगों को बांटे जा रहे है। साथ ही कई परिवारों को सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया गया है। निखिल दादलिका ने बताया कि लॉकडाउन से काफी लोग भूखे सोने को मजबूर हो रहे है। ऐसे में सभी साथियों ने मिलकर इस कठिन कड़ी में एकजुट होकर मदद करने की ठानी। इसके बाद गर्वित झाझुका, पवन लोहिया, मितेश अग्रवाल, पकंज बिदावतका, नितिन सर्राफ , नितेश अग्रवाल, अनिल तोदी सहित अन्य साथी मिल गए। चौकडि़का धर्मशाला से सेवा की मुहिम की शुरूआत हुई। इसका नाम भी सेवा ग्रुप रखा गया है। करीब 15 लोग खाना बनाने और पैकिंग में लगे हुए है। इसके अलावा सेवा ग्रुप के सभी युवा साथी मिलकर लोगों को घर पर ही देकर आ रहे है।

Hindi News / Sikar / कोरोना फाइटर्स : एकजुट हुए युवा, शुरू हुई सेवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.