सीकर

VIDEO: पीसीसी चीफ डोटासरा की सीट पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद, पुलिस से उलझे भाजपा प्रत्याशी महरिया

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान की हॉट सीट लक्ष्मणगढ़ में कड़े चुनावी मुकाबले बीच फर्जी मतदान को लेकर बड़ी खबर आई है।

सीकरNov 25, 2023 / 01:32 pm

Sachin

पीसीसी चीफ डोटासरा की सीट पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद, पुलिस से उलझे भाजपा प्रत्याशी महरिया

राजस्थान की हॉट सीट लक्ष्मणगढ़ में कड़े चुनावी मुकाबले बीच फर्जी मतदान को लेकर बड़ी खबर आई है। जिसे लेकर भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पुलिसकर्मियों से उलझ गए। काफी देर तक गाडोदा में गहमागहमी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार गाडोदा में भाजपाइयों ने एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंटो द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि भाजपाइयों को मतदान केंद्र में ही नहीं जाने दिया जा रहा। सूचना पर सुभाष महरिया मौके पर पहुंचे और अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात की। जहां कार्यकर्ताओं को तल्खी दिखाने पर वे पुलिसकर्मियों से उलझ गए। आरोप है कि एकबारगी तो उन्होंने पुलिसकर्मियों की कॉलर भी पकड़ ली। काफी देर की गहमागहमी के बाद मामला एजेंट बदलने पर शांत हुआ। गौरतलब है कि लक्ष्मगढ़ में कांग्रेस से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा चुनावी मैदान मैदान में है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pxww6

बंपर हो रहा है मतदान
लक्ष्मणगढ़ में बंपर वोटिंग का सिलसिला लगातार जारी है। 11 बजे तक के मतदान के आंकड़ो में भी ये सीट जिले में सबसे आगे चल रही है। जहां अब तक 28.29 फीसदी मतदान हो चुका है। जो जिले के औसत मतदान 25.02 से भी ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया की सीधी टक्कर वाला ये मुकाबला बेहद रोचक होता दिख रहा है। जिसे लेकर अलग— अलग कयास शुरू हो गए हैं।

अब तक ये रहा मतदान प्रतिशत
सीकर की आठों विधानसभाओं की बात करें तो 11 बजे तक लक्ष्मणगढ़ में 28.29 प्रतिशत के अलावा सीकर में 26.46, श्रीमाधोपुर में 23.94, नीमकाथाना में 24.70, खंडेला में 25.37, फतेहपुर में 23.99, धोद में 22.85, दांतारामगढ में 25.98 फीसदी मतदान हो चुका है।


जिले में कितने मतदाता: 2215797

पुरूष मतदाता: 1149279
महिला मतदाता: 1048531

सर्विस मतदाता: 17967
दिव्यांग मतदाता: 17289

मतदान केन्द्र: 2068
संवेदनशील बूथ: 415

कितने बूथों की वीडियोग्राफी: 40
चुनाव में लगे कर्मचारी: 8272

बेवकास्टिंग वाले बूथ: 1054
पिछले चुनाव का मतदान प्रतिशत:

आधी दुनिया के लिए खास बूथ: 64
पिछले चुनाव में मतदान: 74 फीसदी

12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे
मतदाता इस बार अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे। निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अलावा आयोग द्वारा निर्धारित 12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

Hindi News / Sikar / VIDEO: पीसीसी चीफ डोटासरा की सीट पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद, पुलिस से उलझे भाजपा प्रत्याशी महरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.