सीकर पुलिस की एक और महिला कांस्टेबल चर्चा में है। 18 मई 2018 को पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल संगीता की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कांस्टेबल संगीता की शादी 25 दिन पहले ही हुई थी। अब मंगलवार को सीकर की एक महिला कांस्टेबल ने जान देने का प्रयास किया है। इस महिला कांस्टेबल का नाम सुमित्रा है और ये सीकर के उद्योगनगर पुलिस थाने में कार्यरत है।
READ : जहर खाकर इस पुलिस थाने में पहुंची महिला कांस्टेबल, सीढिय़ों में कदम रखते ही उड़ा दिए सबके होश
हुआ यूं कि मंगलवार सुबह कांस्टेबल सुमित्रा ने अपने फौजी पति पवन को वाट्सअप पर मैसेज किया कि उसने जहर खाकर उसकी इच्छा पूरी कर दी है। इसके बाद सुमित्रा पुलिस थाने के लिए निकल गई। उधर, जोधपुर में तैनात पवन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मामले की सूचना दी।
सुमित्रा जैसे ही उद्योग नगर पुलिस थाना पहुंची तो सीढिय़ों में उसके उल्टियां होने लगी थी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचा।
महिला कांस्टेबल की मौत पर पुलिस डालती रही पर्दा,
सीकर. पुलिस लाइन में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला कांस्टेबल सुमित्रा की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई थी। लेकिन, मौत की सूचना पर पुलिस दोपहर तक परदा डालती रही। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके ससुराल पक्ष के हवाले कर दिया गया।
सीकर पुलिस लाइन में जहर खाने के बाद ड्यूटी के लिए उद्योग नगर थाने पहुंची महिला कांस्टेबल सुमित्रा की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर एसएमएस में रैफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान सुबह ही उसकी मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी महिला कांस्टेबल के परिजनों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में बता दी थी। लेकिन, जब नियंत्रण कक्ष से कांस्टेबल की जानकारी मांगी गई तो यहां कंट्रोल रूम में बैठी महिला कांस्टेबल सुशीला का कहना था कि सुमित्रा जिंदा है उसकी मौत की सूचना उसके पास नहीं है।
इधर, जब उद्योग नगर के एसएचओ राममनोहर से बात की गई तो उनका भी यही जवाब था कि मौत की सूचना उनके पास नहीं है, पूछकर बताता हूं। जबकि एसआई का कहना था कि सुमित्रा की मौत की सूचना उसके पास सुबह ही परिजनों ने दे दी थी। उल्लेखनीय है कि जहर खाने के बाद महिला कांस्टेबल सुमित्रा ने इसकी सूचना सबसे पहले अपने फौजी पति पवन को ही दी थी।
जयपुर में हुआ पीएम
सीकर से जयपुर पहुंचे कल्याण सर्किल चौकी इंचार्ज संजय पूनिया ने बताया कि महिला कांस्टेबल की मौत के बाद शव उसके ससुराल पक्ष को सौंपा गया है। इस संदर्भ में अभी किसी की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
उद्योग नगर एसएचओ राममनोहर ने बताया कि महिला कांस्टेबल सुमित्रा ने मंगलवार सुबह ड्यूटी पर आने से पहले सेल्फॉस का सेवन कर लिया। इस बारे में कांस्टेबल के पति पवन ने सीकर पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी और उसकी पत्नी को संभालने की बात कही। इधर, कंट्रोल रूम ने उद्योग नगर थाने में हादसे की सूचना कर दी। यहां पहले से तैयार पुलिस की टीम ने थाने में आते ही सुमित्रा को गाड़ी में बैठाया और तुरंत एसके अस्पताल लेकर पहुंची।
यहां स्थिति काबू में नहीं आई तो उसे बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं उद्योग नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि सुमित्रा के होश में नहीं होने के कारण उसके बयान नहीं लिए जा सके। जबकि बयानों के लिए सुमित्रा के साथ जयपुर तक पुलिस साथ गई थी।
पति पर कराया था मुकदमा
महिला कांस्टेबल सुमित्रा ने 10 अप्रेल को महिला थाने में पति पवन के खिलाफ दहेज के लिए परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि महिला थाने के एसएचओ शब्बीर खान के अनुसार प्रकरण दर्ज होने पर दोनों पति-पत्नी को बुलाकर राजीनामा करा दिया गया था। जिसकी फाइल कोर्ट में भी पेश कर दी गई थी।