सीकर

कांग्रेस ने थर्ड ग्रेड शिक्षक को दिया टिकट, सियासी व शिक्षा जगत में चर्चा

सीकर जिले की अकेली बची धोद विधानसभा सीट का उम्मीदवार भी कांग्रेस ने रविवार को घोषित कर दिया।

सीकरNov 06, 2023 / 12:16 pm

Sachin

कांग्रेस ने थर्ड ग्रेड शिक्षक को दिया टिकट, सियासी व शिक्षा जगत में चर्चा

सीकर जिले की अकेली बची धोद विधानसभा सीट का उम्मीदवार भी कांग्रेस ने रविवार को घोषित कर दिया। यहां पार्टी ने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के थर्ड ग्रेड सरकारी शिक्षक जगदीश दानोदिया पर दाव खेला है। दानोदिया एससी, एसटी, ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व एसके कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव रह चुके हैं। उनकी उम्मीदवारी राजनीति के साथ शिक्षा जगत में भी चर्चा का विषय बन गई है।

एक दिन पहले मंजूर हुई सेवानिवृति
करीब एक दशक से राजनीति में सक्रिय दानोदिया का पहले से चुनाव लडऩे का मानस था। इसके लिए उन्होंने जुलाई महीने में स्वैच्छिक सेवानिवृति का आवेदन शिक्षा विभाग में कर दिया था। एक दिन पहले शनिवार को ही उसे मंजूरी मिली है।

मोरदिया व दानोदिया के नाम पर चला मंथन
धोद में कांग्रेस की टिकट के लिए जगदीश दानोदिया व विधायक परसराम मोरदिया के बेटे महेश मोरदिया के नाम पर मंथन चला। इसमें दानोदिया ने बाजी मारी। सूत्रों के अनुसार इससे पहले कांग्रेस आलाकमान परसराम मोरदिया को ही फिर से उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में था। पर चुनाव लडऩे के लिए मना करने पर उनके बेटे व दानोदिया के नाम पर चर्चा हुई।

त्रिकोणीय से रोचक होगा मुकाबला
धोद में कांग्रेस का भाजपा के अलावा माकपा से त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा से पूर्व विधायक गोरधन वर्मा व माकपा से पूर्व विधायक पेमाराम मैदान में है। ऐसे में दो पूर्व विधायकों के सामने कांग्रेस के नए चेहरे का चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है।

वीआरएस से चुनाव लडऩे वाले दूसरे प्रत्याशी
जगदीश दानोदिया वीआरएस लेकर कांग्रेस से चुनाव लडऩे वाले शेखावाटी के दूसरे प्रत्याशी हैं। शनिवार को पिलानी से घोषित उम्मीदवार पितराम काला भी वीआरएस लेकर लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। वे भी शिक्षा विभाग में ही संयुक्त निदेशक पद पर नियुक्त थे।

डीईओ के बाद अब शिक्षक मैदान में
धोद विधानसभा सीट पर कांग्रेस इससे पहले 2013 में जिला शिक्षा अधिकारी नेापाराम वर्मा को भी चुनावी समर में उतार चुकी है। हालांकि भाजपा उम्मीदवार गोरधन वर्मा व माकपा प्रत्याशी पेमाराम के बाद वे चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे। 2018 में परसराम मोरदिया की उम्मीदवारी से चुनावी मैदान जीतने वाली कांग्रेस ने इस बार फिर शिक्षा विभाग से ही उम्मीदवार चुना है।

Hindi News / Sikar / कांग्रेस ने थर्ड ग्रेड शिक्षक को दिया टिकट, सियासी व शिक्षा जगत में चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.