सीकर

कलक्ट्रेट में माकपा का प्रदर्शन, इन मांगों के चलते सड़क पर उतरे हजारों किसान

उन्होंने किसानों से बिजली के बिल जमा नहीं कराने का आह्नन किया। इसके लिए हर गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद किसान प्रदर्शन के लिए कलक्ट्रेट कूच कर गए।

सीकरFeb 02, 2017 / 06:33 pm

dinesh rathore

बिजली बिल बढ़ोतरी के मामले में किसानों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर आ गया। माकपा के आह्मन पर गुरुवार को जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों की महापंचायत हुई। इसमें पूर्व विधायक व किसान नेता ने कहा कि भाजपा ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान किसानों व बेरोजगरों से खूब वादे किए। लेकिन अभी तक एक भी वादा जनता को राहत नहीं दे सका। उल्टा सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी। इस कारण किसान बर्बाद हो रहा है। 
राजस्थान के इस जिले के अस्पताल में भर्ती हैं सवा सौ कुपोषित बच्चे, विभाग को जानकारी ही नहीं

उन्होंने किसानों से बिजली के बिल जमा नहीं कराने का आह्नन किया। इसके लिए हर गांव में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद किसान प्रदर्शन के लिए कलक्ट्रेट कूच कर गए। यहां किसानों ने जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर किसान कलक्ट्रेट के सामने बैठे रहे। लगभग दो घंटे बाद जिला कलक्टर केबी गुप्ता ज्ञापन लेने के लिए चैम्बर से बाहर आए। इसके बाद देर शाम तक कलक्टर और माकपा नेताओं की बातचीत हुई। इसमें बिजली संबंधी मांग राज्य सरकार तक भिजवाने की बात कही।

Hindi News / Sikar / कलक्ट्रेट में माकपा का प्रदर्शन, इन मांगों के चलते सड़क पर उतरे हजारों किसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.