अब ऐसे होगा प्रवेश
सैनिक कैंटीन के मेन गेट पर ही बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए कार्डधारियों को थम्ब इम्प्रेशन फीड करना होगा। इसके बाद हमेशा ही थम्ब मशीन में मैच कराने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। जानकारो के मुताबिक देश में सभी कैंटीन में इसे लागू कर दिया गया है।
दुरुपयोग पर लगेगी लगाम
अब बायोमैट्रिक मशीन के बाद कैंटीन में होने वाले दुरुपयोग पर लगाम लग सकेगी। क्योकि इसके बाद कार्डधारी के कोई भी परिचित व रिश्तेदार कैंटीन में प्रवेश नही कर पाएंगे। ज्यादातर ऐसा होता था कि कार्डधारी अपना सामान लेने के बाद कार्ड अपने रिश्तेदार को बांट देते थे। अब कैंटीन में एक कार्ड पर सामान की सीमा भी कर दी गई है। जिसके तहत एक कार्डधारी किसी भी एक सामान को तादाद में नहीं खरीद सकेगा।
खाली नहीं होगी कैंटीन
कैंटीन के दुरुपयोग पर लगाम के बाद कैंटीन असमय पर खाली नहीं होगी। कार्ड के तय सीमा तक सामान मिल सकेगा। इससे पहले कई बार कार्डधारियों को कैंटीन से खाली हाथ भी लौटना पड़ता था।
सोच-समझकर खरीदना होगा
कैंटीन में सामान मिलने की सीमा तय होने के बाद अब कार्डधारियों को राशन सोच-समझकर खरीदना और खर्च भी करना होगा। जानकार मानते हैं कि एक माह में सामान की मात्रा निर्धारित होने के कारण अब वे कार्ड के इस्तेमाल के प्रबंधन में मशकक्त करते नजर आएंगे। कहीं से भी लें सामानपूरे देश में ऑनलाइन सर्वर से जुडऩे के बाद कार्डधारी दूसरी कैंटीन से भी निर्धारित सीमा में खरीदारी कर सकेंगे। कार्डधारी का पूरा रिकार्ड केन्द्रीकृत रूप से संग्रहित होगा।