सीकर/पाटन. इलाके के गांव डाबला में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पाटन-डाबला सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले के अनुसार डाबला निवासी बालक अभिमन्यु सैनी अपने घर से साइकिल पर सवार होकर चप्पल ठीक करवाने के लिए बाजार जा रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कैंपर ने अभिमन्यु के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीकर•Dec 31, 2022 / 03:19 pm•
Mukesh Kumawat
Story With VIDEO: तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
सीकर/पाटन. इलाके के गांव डाबला में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार जीप की टक्कर से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पाटन-डाबला सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले के अनुसार डाबला निवासी बालक अभिमन्यु सैनी अपने घर से साइकिल पर सवार होकर चप्पल ठीक करवाने के लिए बाजार जा रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कैंपर ने अभिमन्यु के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कैम्पर चालक वहां से गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा ले गया तथा घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर गाड़ी को छोड़कर खुद फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। मामले की सूचना पर पाटन थाना अधिकारी राजेश सिहाग मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से रास्ता खोलने की समझाइश की। ग्रामीणों ने वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं करने तक शव नहीं उठाने तथा रास्ता नहीं खोलने की बात कही। पुलिस ग्रामीणों को समझाइश कर रही है।
Hindi News / Sikar / तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम