राजस्थान पत्रिका के सहयोग से 15 सालों से अटका काम 15 दिन में हुआ पूरा
सीकर•Apr 22, 2023 / 09:54 pm•
Mukesh Kumawat
Impact News: मंदबुद्धि दोनों भाइयों के अंधेपन का प्रमाण पत्र बना
सीकर. गणेश्वर मंदबुद्धि दो सगे भाइयों की पेंशन पाने का रास्ता अब साफ हो गया है। दोनों भाइयों को अंधेपन का प्रमाण पत्र चिकित्सा विभाग ने बना दिया है। ज्ञात हो कि राजस्थान पत्रिका ने 65 वर्षीय ग्यारसी देवी के मंदबुद्धि बेटों को पेंशन के लिए प्रमाण पत्र नहीं बनने की खबरें 6,9,12 अप्रेल को प्रकाशित की थी। इसके बाद चिकित्सा विभाग सक्रिय हुआ और सभी दस्तावेज की जांच कर कागजों में आई आपत्ति को चिकित्सा विभाग ने हटाकर दस्तावेज आगे भेजे। 13 अप्रेल को मेडिकल एंड हैल्थ विभाग ने दोनों सगे भाइयों के अंधेपन का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। अब पेंशन की राह खुल गई हैं। दोनों के पेंशन के लिए खाते भी खुलवाए गए हैं। दोनों भाइयों को एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 65 वर्षीय ग्यारसी देवी ने बताया कि जो काम 15 वर्षों में नहीं हो सका वह काम राजस्थान पत्रिका के सहयोग से 15 दिन में हो गया। गरीब परिवार पत्रिका का कोटि कोटि आभारी है।
Hindi News / Sikar / Impact News: मंदबुद्धि दोनों भाइयों के अंधेपन का प्रमाण पत्र बना