सीकर

20 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, 7500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के लिए आई अच्छीखबर

Employment Opportunities In Budget 2024: केंद्र सरकार के गुरुवार को जारी अंतरिम बजट ने झटका दिया तो किसी को झुमा भी दिया। आयकर स्लैब में बदलाव नहीं होने पर आयकर दाताओं को जहां निराशा हाथ लगी तो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के चेहरे खिल उठे।

सीकरFeb 02, 2024 / 10:47 am

Akshita Deora

Interim Budget 2024: केंद्र सरकार के गुरुवार को जारी अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) ने झटका दिया तो किसी को झुमा भी दिया। आयकर स्लैब (Tax Slabs) में बदलाव नहीं होने पर आयकर दाताओं (Tax Payers) को जहां निराशा हाथ लगी तो आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) के दायरे में लाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) और आशाओं (ASHA) के चेहरे खिल उठे। योजना के तहत जिले की करीब साढ़े सात हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशाओं को हेल्थकेयर कवरेज (healthcare coverage) मिलेगा। वहीं, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना (Housing Scheme) की घोषणा से इस वर्ग का भी घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है। अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाने के लक्ष्य से जिले में करीब 20 हजार परिवारों को फायदा मिलने की संभावना है। लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) के तहत महिलाओं के लिए रोजगार (Employment) के अवसर भी बढ़ेंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत (Vande Bharat) जैसे कोच में बदलने का फायदा भी अंचल के यात्रियों को मिलेगा। हालांकि सीधे फायदे वाली घोषणाएं नहीं होने से जिले के लोगों को काफी निराशा भी हाथ लगी।

सोलर सिटी को मिलेगी ताकत
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) के तहत देश में 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट सोलर फ्री बिजली (free electricity) दिए जाने की घोषणा की गई है। योजना के तहत हाल में सोलर सिटी (solar city) घोषित सीकर जिले को लाभ मिल सकता है। सब्सिडी के साथ यहां करीब 10 हजार परिवारों को सोलर प्लांट (solar plants) लगाने पर फ्री बिजली का लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

Budget 2024 से राजस्थान को मिली कई सौगात, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ मिलेगी ये सब सुविधा




नई रेल लाइन को लेकर थोड़ी उलझन
Train For Ringus Khatushyamji: रींगस से खाटूश्यामजी तथा सालासर से नोखा रेल लाइन के सर्वे के बाद अंतरिम बजट से बजट मिलने की उम्मीद थी। पर बजट में नई रेल लाइन के लिए अलग से बजट का प्रावधान नहीं होने पर इन लाइनों को लेकर असमंजस पैदा हो गया है। हालांकि 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलने की योजना से अंचल के यात्रियों को भी लाभ मिलने की संभावना है।

Hindi News / Sikar / 20 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, 7500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के लिए आई अच्छीखबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.