ट्रेन का इंजन दिखने के साथ ही फैली दहशत
बस के फाटक के बीच खड़ी होने पर सवारियां पहले तो फाटक के वापस खुलने का इंतजार करने लगी, लेकिन जैसे ही उन्हें दूर से ट्रेन का इंजिन दिखाई दिया, लोगों में दहशत फैल गई। सवारियां बस से उतर कर भागने लगी। महिलाएं और बच्चे भी खौफ में आ गए। जान बचाने के लिए सब जल्दी में भागे। कुछ लोग फाटक के पास रेलवे की गुमटी तक पहुंचे और फाटक को खोलने का आग्रह करने लगे। रेलवे के कर्मचारी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी स्विच से फाटक को खोल दिया। इसके बाद बस को बाहर निकाला जा सका।
सवारियों ने की चालक की पिटाई, चालक भागा
मौत के खौफ से दहशत में आई सवारियों ने बाद में बस के चालक की पिटाई शुरू कर दी। सवारियों ने लापरवाही बरतने पर चालक की पिटाई शुरू की तो वह बस से उतर कर भाग गया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने बस चालक की लापरवाही पर विरोध जताया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया था।