scriptलोसल में भाई ने इसलिए कर दिया भाई का मर्डर, इस हाल में पड़ा मिला शव | Brother Murdered in Bhirrana Village of Local area sikar | Patrika News
सीकर

लोसल में भाई ने इसलिए कर दिया भाई का मर्डर, इस हाल में पड़ा मिला शव

जिले के लोसल थाना इलाके के भिराणा गांव में बीती रात एक भाई ने अपने सगे की हत्या कर दी। भाई का शव घर के बाहर पड़ा मिला है।

सीकरDec 22, 2017 / 01:15 pm

vishwanath saini

Murder in sikar
सीकर. जिले के लोसल थाना इलाके के भिराणा गांव में बीती रात एक भाई ने अपने सगे की हत्या कर दी। भाई का शव घर के बाहर पड़ा मिला है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को सीकर के एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
झुंझुनूं की महिला ने अपनी चार बेटियों को दिल्ली के आश्रम में छोड़ा, बाबा ने सबसे छोटी का किया रेप

लोसल थानाधिकारी अभयसिंह ने बताया कि गांव भिराणा में प्रकाश का 21 वर्षीय भाई शिवपाल आदतन शराबी है। वह गुरुवार देर शाम को भी शराब पीकर घर आया था। इस बात को लेकर प्रकाश व शिवपाल में कहासुनी हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस दौरान प्रकाश ने लाठी से शिवपाल पर वार कर दिया। इसके बाद शिवपाल घर से चला गया। रात करीब 11 बजे पता चला कि शिवपाल का घर के बाहर शव पड़ा है।
सूचना पाकर लोसल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीकर के एसके अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। इधर, चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
जयपुर ले गए शव, आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार एसके अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम नहीं होने से शव जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। वहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इधर, हत्या का आरोपी भाई पुलिस पकड़ से दूर है। पुलिस ने उसकी तलाश भी शुरू कर दी है।

Hindi News / Sikar / लोसल में भाई ने इसलिए कर दिया भाई का मर्डर, इस हाल में पड़ा मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो