सीकर

नांगल पीएचसी के छह कमरों के ताले टूटे, हजारों का सामान ले गए चोर

बुधवार सुबह नौ बजे एएनएम बिज्जू स्वामी अस्पताल आई देखा कि कमरों के ताले टूटे हैं।

सीकरFeb 01, 2017 / 07:29 pm

dinesh rathore

ग्राम नांगल के प्राथमिक चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्र को मंगलवार रात को चोरो ने अपना निशाना बनाया व छह कमरों के ताले तोड़कर कम्प्यूटर समेत अन्य सामान चुरा ले गए। पीएचसी की इंचार्ज डॉ. सीमा सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम को अस्पताल के ताले लगाकर गए थे। बुधवार सुबह नौ बजे एएनएम बिज्जू स्वामी अस्पताल आई देखा कि कमरों के ताले टूटे हैं। बिज्जू ने इसकी जानकारी डॉ. सीमा सैनी व अन्य स्टाफ को दी। डॉक्टर सीमा ने श्रीमाधोपुर पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस केसीआई हरिश रावत व बलवंत सिंह टीम के साथ मौके पर आए व मुआयना कर जांच शुरू की। 
ये हुआ चोरी 

एक कम्प्यूटर सैट, दो इन्वर्टर, तीन बड़ी बैट्रियां, दो स्कोपमीटर, एक वाटर प्यूरीफायर, एक हीटर, एक प्रिन्टर, एक ग्लूकोमीटर, दस फोरसेटस व अन्य सामान चुरा ले गए। गौरतलब है कि श्रीमाधोपुर पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोरी हो गई। 

Hindi News / Sikar / नांगल पीएचसी के छह कमरों के ताले टूटे, हजारों का सामान ले गए चोर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.