ये हुआ चोरी एक कम्प्यूटर सैट, दो इन्वर्टर, तीन बड़ी बैट्रियां, दो स्कोपमीटर, एक वाटर प्यूरीफायर, एक हीटर, एक प्रिन्टर, एक ग्लूकोमीटर, दस फोरसेटस व अन्य सामान चुरा ले गए। गौरतलब है कि श्रीमाधोपुर पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद चोरी हो गई।
बुधवार सुबह नौ बजे एएनएम बिज्जू स्वामी अस्पताल आई देखा कि कमरों के ताले टूटे हैं।
सीकर•Feb 01, 2017 / 07:29 pm•
dinesh rathore
Hindi News / Sikar / नांगल पीएचसी के छह कमरों के ताले टूटे, हजारों का सामान ले गए चोर