बंगाल से सीख ले रहे गहलोत
भाजपा कार्यालय में आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र और राजस्थान की संस्कृति में हिंसा को कोई स्थान नहीं है। लेकिन, गहलोत सरकार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तर्ज पर प्रदेश में हिंसा की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने भी इसे प्रदेश सरकार की विफलता बताते हुए सात दिन में हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। जो पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी। बाकी वक्ताओं ने भी हमले की वजह कांग्रेस की राजनीति को बताया।
करणी सेना ने भी जताया आक्रोश
बाजौर के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर रविवार को हुई मारपीट के विरोध में श्रीकरणी सेना ने आज सीकर शहर में रैली निकालकर आक्रोश जताया। राजपूत छात्रावास में सभा के बाद रैली कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। जिसमें प्रदर्शनकारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने के नारे लगाते हुए शामिल हुए। बाद में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बाजौर के हमलावरों केा जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर राजपूत समाज द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी।