
गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोला, जगह जगह हुए प्रदर्शन
सीकर. बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा ने मंगलवार को जिलेभर में 'हल्ला बोल' प्रदर्शन किया। इस दौरान सीकर कलेक्ट्रेट सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर उपखंड मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आक्रोश प्रदर्शित किया। कलेक्ट्रेट पर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिजली की बढ़ी दरों के वापस लेने, बेरोजगारों को भत्ता देने, किसानों के लिए मुआवजा व कर्जमाफी सहित विभिन्न मांग रखी गई।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
खाटूश्यामजी. बिजली की बढ़ी दरों, बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलित अत्याचार तथा बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने दांतारामगढ़ में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अशोक कुमार रणवा को सौंपा। मंगलवार सुबह प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी़, पूर्व माटीकला बोर्ड अघ्यक्ष हरीश कुमावत व जिला महामंत्री प्रभुसिंह गोगवास ने कहा कि कोरोनाकाल में राहत देने के बजाय बिजली की दरों को बढ़ाकर अत्याचार किया है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र धीरजपुरा, दांतारामगढ़ मडंल अघ्यक्ष गिरधारी कुमावत, खाटूश्यामजी मडंल अघ्यक्ष केदारमल जागिड़, खाटूश्यामजी नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया, बाय मडंल अघ्यक्ष प्रहलाद सहाय वर्मा, खाचरियावास मडंल अघ्यक्ष अनिल शर्मा, जीणमाता मडंल अघ्यक्ष अशोक सिहं, पूर्व जिपस राजेश चेजारा, मंत्री बाबूलाल हल्दुनिया, श्रवण पनवाड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
श्रीमाधोपुर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को सौंपौ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में वसुंधरा सरकार द्वारा कृषि कनेक्शनों पर किसानों को जारी की गई सब्सिडी वापस लागू करने, कोरोना काल (मार्च से सितंबर तक) के आम उपभोक्ताओं के विद्युत बिल माफ करने, बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता देने तथा किसानों को मुआवजा देने सरीखी मांग रखी गई। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमल जैन, देहात अध्यक्ष सुरेश कुड़ी, बनवारी सैनी, रोशन बिजारणिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़. भाजपा ने मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा को ज्ञापन दिया । पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओ के छ: माह के बिजली के बिल माफ करने, घरेलू बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लेने, फर्जी वीसीआर की लूट बंद करने, टिड्डियों के हमले से हुए नुकसान की भरपाई करने, डीजल व पेट्रोल पर वेट कम करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला मंत्री भागीरथ गोदारा, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, शहर मंडल अध्यक्ष मधु दायमा, खुडी मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल कटारिया, बलारा मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा, जाजोद मंडल अध्यक्ष बाबूलाल दुल्लड़, जयप्रकाश सरावगी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ललित पवार, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत जाजोदिया, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष सम्पत चेजारा, गोवर्धन कुमावत, बलारा मंडल से अर्जुन कोटवाल, मुकेश पारासर, जगदीश माहिच, जाजोद मंडल से किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह बाटड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Published on:
08 Sept 2020 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
