इनकी हुई मौत
हादसे में पिकअप सवार जयपुर जिले के सामोद के वार्ड 8 निवासी अरविंद (23) पुत्र प्रदीप रैगर , पूनम उर्फ तनु (26) पत्नी संजय खटीक, गोलू (3) पुत्र राकेश खटीक, अजय (20) पुत्र कैलाश खटीक, रेखा (23) पुत्री कैलाश खटीक, विजय पुत्र (27) कैलाश खटीक, राधा देवी पत्नी विजय खटीक व अनुराधा (25) पत्नी राकेश कुमार व बच्ची तृशा तथा बाइक सवार राणोली के सुंदरपुरा गांव निवासी बीरबल (50) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर उसकी पत्नी जानकी देवी (40) व उनकी पोती मिताली की मौत हो गई।
पोती को दिखाने जा रहे थे दादा- दादी, तीनों की मौत
हादसे में बाइक सवार सुंदरपुरा गांव निवासी बीरबल गुर्जर अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ पोती मिताली को चिकित्सक को दिखाने के लिए घर से निकला था। हादसे में बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जानकीदेवी का उपचार के दौरान सीकर के कल्याण अस्पताल में दम टूट गया। पोती की भी रास्ते में मौत हो गई।
पिकअप की बोरिंग मशीन के साथ भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि धमाके के साथ उसमें सवार श्रद्धालु महिला, पुरुष और बच्चे उछलकर बाहर गिर गए। धमाका सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान पहुंचे। सूचना पर राणोली से एम्बुलेंस व पुलिस भी पहुंची। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। दूसरे वाहनों में सवार यात्रियों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।