भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में शनिवार को रींगस से खाटूश्यामजी के लिए पदैल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान लगभग तीन हजार भक्त के साथ भजन गायक मित्तल 1551 फीट लंबे निशान लेकर जाते दिखे।
1551 फिट लंबे निशान पर हारे की महिमा अंकित थी। इस यात्रा में हरियाणा, दिल्ली सहित जयपुर और रींगस से श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारों और डीजे की धुन पर नाचते हुए खाटूधाम की ओर बढ़े। भजन गायक मित्तल खाटूधाम पहुंचकर बाबा को 1551 फीट का निशान चढ़ाएंगे।