सीकर

1551 फीट लंबा श्याम निशान… 3 हजार भक्तों का रेला, 17km की खाटूधाम पैदल यात्रा पर निकले भजन गायक कन्हैया मित्तल

Khatu Shyamji: हाथों में ध्वजा और बाबा खाटू श्याम का जयघोष.. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को रींगस-खाटू मार्ग पर देखने को मिला।

सीकरDec 07, 2024 / 03:09 pm

Anil Prajapat

सीकर। हाथों में ध्वजा और बाबा का जयघोष..। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को रींगस-खाटू मार्ग पर देखने को मिला। मौका था भजन गायक कन्हैया मितल की पहल पर निकाली जा रही पदयात्रा का। 17 किमी लंबी खाटूधाम पैदल यात्रा में करीब 3 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में शनिवार को रींगस से खाटूश्यामजी के लिए पदैल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान लगभग तीन हजार भक्त के साथ भजन गायक मित्तल 1551 फीट लंबे निशान लेकर जाते दिखे।
1551 फिट लंबे निशान पर हारे की महिमा अंकित थी। इस यात्रा में हरियाणा, दिल्ली सहित जयपुर और रींगस से श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारों और डीजे की धुन पर नाचते हुए खाटूधाम की ओर बढ़े। भजन गायक मित्तल खाटूधाम पहुंचकर बाबा को 1551 फीट का निशान चढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान विश्वविद्यालय में दो साल बाद गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी, सिर्फ इतने दिन ही देख सकेंगे खूबसूरत नजारा


यह भी पढ़ें

राजस्थान पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में हलचल तेज, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

Hindi News / Sikar / 1551 फीट लंबा श्याम निशान… 3 हजार भक्तों का रेला, 17km की खाटूधाम पैदल यात्रा पर निकले भजन गायक कन्हैया मित्तल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.