script1551 फीट लंबा श्याम निशान… 3 हजार भक्तों का रेला, 17km की खाटूधाम पैदल यात्रा पर निकले भजन गायक कन्हैया मित्तल | Bhajan singer Kanhiya Mittal set out on a 17km long Khatu Dham pilgrimage with a 1551 feet long Shyam Nishaan | Patrika News
सीकर

1551 फीट लंबा श्याम निशान… 3 हजार भक्तों का रेला, 17km की खाटूधाम पैदल यात्रा पर निकले भजन गायक कन्हैया मित्तल

Khatu Shyamji: हाथों में ध्वजा और बाबा खाटू श्याम का जयघोष.. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को रींगस-खाटू मार्ग पर देखने को मिला।

सीकरDec 07, 2024 / 03:09 pm

Anil Prajapat

play icon image
सीकर। हाथों में ध्वजा और बाबा का जयघोष..। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को रींगस-खाटू मार्ग पर देखने को मिला। मौका था भजन गायक कन्हैया मितल की पहल पर निकाली जा रही पदयात्रा का। 17 किमी लंबी खाटूधाम पैदल यात्रा में करीब 3 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
भजन गायक कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में शनिवार को रींगस से खाटूश्यामजी के लिए पदैल यात्रा रवाना हुई। इस दौरान लगभग तीन हजार भक्त के साथ भजन गायक मित्तल 1551 फीट लंबे निशान लेकर जाते दिखे।
1551 फिट लंबे निशान पर हारे की महिमा अंकित थी। इस यात्रा में हरियाणा, दिल्ली सहित जयपुर और रींगस से श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारों और डीजे की धुन पर नाचते हुए खाटूधाम की ओर बढ़े। भजन गायक मित्तल खाटूधाम पहुंचकर बाबा को 1551 फीट का निशान चढ़ाएंगे।

Hindi News / Sikar / 1551 फीट लंबा श्याम निशान… 3 हजार भक्तों का रेला, 17km की खाटूधाम पैदल यात्रा पर निकले भजन गायक कन्हैया मित्तल

ट्रेंडिंग वीडियो