सीकर

VIDEO: मुख्यमंत्री आवास पर हर 15 दिन में जाता था बाबूलाल कटारा, सीबीआई जांच से खुलेंगे पेपर लीक के तार: राठौड़

सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण के अभियुक्त आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा के तार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोड़ते हुए करारा हमला साधा है।

सीकरApr 21, 2023 / 12:58 pm

Sachin

हर 15 दिन में मुख्यमंत्री आवास पर जाता था बाबूलाल कटारा, सीबीआई जांच से खुलेंगे तार: राठौड़

सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण के अभियुक्त आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा के तार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोड़ते हुए करारा हमला साधा है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी में खुद मुख्यमंत्री नामजद नियुक्ति करते हैं। ऐसे में सवाल है कि उन्होंने एक सांख्यिकी अधिकारी को क्यों व कैसे नामजद किया? बोले, कटारा हर 15 दिन में मुख्यमंत्री आवास पर भी जाता था। यदि सीबीआई से जांच हो तो प्रकरण के आगे तक जुड़े हुए तारों का भी खुलासा हो सकता है। वे गुरुवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सीकर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते कहा कि वर्तमान सरकार में रसूखदार व भ्रष्टाचारियों की नियुक्त से हर परीक्षा व साक्षात्कार की पवित्रता खत्म हो गई है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kab0p
हार के किरदार बनने वाले डोटासरा घर संभाले

नेता प्रतिपक्ष ने पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ जारी जुबानी जंग को भी आगे बढ़ाया। ट्विटर वार से बढ़ी तकरार के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा अपना घर संभाले तो बेहतर होगा। आगामी चुनाव में कांग्रेस की खतरनाक हार में वे भी एक किरदार होंगे। बोले, डोटासरा की वजह से कांग्रेस की ए व बी दो टीम बन गई है, जो सेल्फ गोल कर रही है। रूठ व झूठ की सरकार में जिस तरह से रीट के पेपर व आरपीएससी में उनके पारिवारिक सदस्यों के चयन के कीर्तिमान बोल रहे हैं, उसका जवाब भी समय अपने आप देगा। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व विधायक गोरधन वर्मा सहित कई भाजपाई भी मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / VIDEO: मुख्यमंत्री आवास पर हर 15 दिन में जाता था बाबूलाल कटारा, सीबीआई जांच से खुलेंगे पेपर लीक के तार: राठौड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.