सीकर

सीकर में आवारा पशुओं का आतंक, सांड ने छात्र को बाइक से पटका फिर सींग से चीर दिया सीना, टूटी पसलियां-लगी गंभीर चोट

Sikar News: सांड का सींग विनोद के सीने में करीब तीन इंच अंदर घुसने से उसकी तीन पसलियों में चोट आई है।

सीकरJan 11, 2025 / 09:18 am

Alfiya Khan

demo image

सीकर। शहर में सांड का आतंक लगातार जारी है। शुक्रवार को भी सांड ने ट्यूशन से लौट रहे एक छात्र पर हमला कर दिया। इससे उसका फेफड़ा पंचर हो गया। एसके अस्पताल में ट्यूब डालकर उसका इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार वार्ड 19 का चांदपोल गेट निवासी विनोद शर्मा (18) शाम करीब 6.30 बजे ट्यूशन से लौट रहा था। तभी कल्याण गुरुद्वारे के पास अचानक आए सांड से उसकी बाइक टकरा गई। सांड ने विनोद पर हमला कर उसके सीने में सींग घुसा दिए। लोगों ने उसे एसके अस्पताल पहुंचाया।
यहां डा. संदीप सरावगी ने ट्यूब डालकर इलाज किया। पिता करणदीप ने बताया कि सांड का सींग विनोद के सीने में करीब तीन इंच अंदर घुसने से उसकी तीन पसलियों में चोट आई है। सांड के हमले ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

सिर काटकर नील गायों की हत्या, 20 शव मिलने से मचा हड़कंप; एक शिकारी गिरफ्तार, अन्य फरार

Hindi News / Sikar / सीकर में आवारा पशुओं का आतंक, सांड ने छात्र को बाइक से पटका फिर सींग से चीर दिया सीना, टूटी पसलियां-लगी गंभीर चोट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.