युवक के अपहरण के बाद हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि 15 मिनट में पैसे नहीं आए तो जान से मार देंगे
रिश्ते में दोनों पिता-पुत्र है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर दोनो शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना में घायल एक अन्य जने को जयपुर रैफर कर दिया गया।
सुसाइड नोट पर महिला SI पर गंभीर आरोप लगाकर फंदे पर झूला कांस्टेबल, 4 दिन पहले ही हुई थी पोस्टिंग
जानकारी के अनुसार सरदारशहर के ढाणी कालेरा निवासी जालुराम अपने बेटे फूलचंद के इलाज के लिए एंबुलेंस से जयपुर जा रहा था। साथ में उसका बड़ा बेटा रामचंद्र भी था। हाइवे पर अचानक एंबुलेंस एक ट्रोले से टकरा गई। जिसमें पिता जालुराम व बेटे फूलचंद की मौत हो गई। वहीं बड़ा बेटा रामचंद्र गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।