यह है सीटों का गणित
जयपुर गए काउंसलिंग टीम के प्रभारी डा रामरतन यादव ने बताया कि जयपुर में चल रही दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीकर मेडिकल कॉलेज में 11 सीट आल इंडिया मेरिट से और 89 सीट राजस्थान स्टेट काउंसलिंग से अलॉट हुई है। जबकि प्रदेश में चूरू, बाडमेर मेडिकल सरीखे पुराने मेडिकल कॉलेज में अभी कई सीट रिक्त है। टीम के मगन सिंह के अनुसार राजस्थान में नियमानुसार कॉलेज के लिए मैनेजमेंट की 35 सीट है इनमें एनआरआई की 11 सीट और जुड गई है। ये सभी अलॉट हो गई। अभ्यर्थी के मेडिकल या दस्तावेज सहित अन्य कारणों से अनफिट रहने पर उस सीट को रिक्त मानते हुए जयपुर वापस लौटा दिया जाएगा।
इसलिए सीकर का चुनाव
काउंसलिंग टीम के डा सुनील सैनी सहायक आचार्य फिजियोलॉजी ने बताया कि जयपुर के बाद भावी चिकित्सकों ने सीकर मेडिकल कॉलेज की चुना है। वजह सीकर की बजाए प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज की दूरी ज्यादा होना है। साथ ही नया कॉलेज परिसर होने से यहां सुविधाओं का बेहतर मिलना भी चयन का एक अन्य कारण है। यही कारण है कि दूसरे चरण की काउंसलिंग में अलवर, जयपुर, धौलपुर सहित आस-पास के जिले के 40 से ज्यादा विद्यार्थी आए हैं। इन विद्यार्थियों में कई विद्यार्थियों ने फीस भी जमा कर दी।