खून से हस्ताक्षर कर पत्र भिजवाया
इससे पहले छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन पर मनमर्जी से उद्घाटन समारोह में अतिथि बुलाने का आरोप लगाया। छात्रसंघ अध्यक्ष रूचि चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था। इसमें लिखा कि यदि कॉलेज प्रशासन अपनी मर्जी से अतिथि बुलाता है तो वह मंगलवार को कॉलेज के सामने आत्मदाह करेगी। छात्रा ने खून से हस्ताक्षर कर पत्र जिला प्रशासन सहित उच्च शिक्षा विभाग को भिजवाया था। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने बिना चर्चा किए कार्यक्रम की तिथि तय कर लिये। गौरतलब है कि कॉलेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कब्जा है। वहीं महासचिव व संयुक्त सचिव एसएफआई छात्र संगठन से जुड़ी है। इस वजह से महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था। छात्रसंघ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भावना शर्मा ने भी इस मामले देर सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि वह अपने परिजनों को कार्यक्रम में बुलाना चाहती है, लेकिन कॉलेज प्रशासन इसकी भी अनुमति नहीं दे रहा है।