मंत्री ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता पड़ती है तो सरकार मापदंड के आधार पर नए जिलों का गठन करेगी। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दिलावर को बाबा श्याम की पूजा-अर्चना करवाई। उसके बाद मंत्री दिलावर कमेटी कार्यालय पहुंचे । जहां कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान व पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उनको श्याम दुपट्टा ओढ़ाया और बाबा श्याम की तस्वीर व चांदी का निशान भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यालय में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री दिलावर से कई विषयों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें
13 जिलों में IMD का ALERT, कोल्ड डे और कोहरा बढ़ाएगा ठंड का प्रकोप, जानें जनवरी तक का Weather Forecast
मंदिर कमेटी बनाएगी स्कूल भवन
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने शिक्षा मंत्री को खाटू की राजकीय सीनियर स्कूल के नए भवन बनाने की बात कही। इसपर मंत्री ने श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से विद्यालय के नए भवन के निर्माण कि घोषणा की। मंत्री ने कहा कि भवन पुराना और कम पड़ रहा था। इसके लिए कमेटी ने मेरे पास यह प्रस्ताव रखा। इस पर दिलावर ने मंदिर कमेटी को साधुवाद देते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय है। इससे स्कूल के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूल भवन के नक्शे का भी अवलोकन भी किया। यह भी पढ़ें