सीकर

नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के समर्थन में उतरे वकील, शुरू किया अभियान

सीकर. नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में एक ओर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

सीकरDec 20, 2019 / 12:00 pm

Sachin

नागकरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उतरे वकील, शुरू किया अभियान,नागकरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उतरे वकील, शुरू किया अभियान

सीकर. नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में एक ओर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, राजस्थान के सीकर जिले में वकील इसके समर्थन में उतर आए हैं। मामले में श्रीमाधोपर में वकीलों ने इस अधिनियम के पक्ष में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत अधिवक्ता जगह जगह जाकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों को समझाकर इसके पक्ष में उनसे हस्ताक्षर करवा रहे हैं। गुरुवार को शुरू हुए अभियान में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक एडवोकेट दीपक बाजिया के नेतृत्व में अधिवक्ता बाबूलाल शर्मा, रामावतार सैनी प्रथम, मुकेश शर्मा समेत अनेको अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर कर कानून का समर्थन किया।
माकपा ने रैली निकाल जताया विरोध

सीकर. नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में सीकर में आज माकपा की ओर से विरोध रैली निकाली गई। रैली शहर के जाट बाजार से रवाना होकर तापडिय़ा बगीची और कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां एक सभा का आयोजन कर माकपा नेताओं ने एक्ट को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बाद में पूर्व विधायक अमराराम की अगुआई में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नागरिकता संशोधन एक्ट को देश को बांटने वाला बताते हुए वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शन में माकपा सचिव किशन पारीक, एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़, अब्दुल कय्यूम कुरैशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
मुस्लिम महासभा ने किया विरोध

मूंडरू। मुस्लिम महासभा संगठन मूंडरू तथा अम्बेडकर युवाशक्ति संगठन नागरिकता संशोधन अधिनियम को संविधान विरोधी बताते हुऐ इस बिल का विरोध किया। पुराने बस स्टेण्ड से चलकर नया बस स्टेण्ड तक बिल की कापियां जलाते हुए रैली निकाली

Hindi News / Sikar / नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के समर्थन में उतरे वकील, शुरू किया अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.