सीकर/अजीतगढ़. कस्बे में मंदिर में जाते समय वृद्ध महिला के गले से चेन तोड़ ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
सीकर•Jun 06, 2023 / 11:27 am•
Mukesh Kumawat
Video: चैन स्नेचिंग मामले में यूपी से आरोपी गिरफ्तार
सीकर/अजीतगढ़. कस्बे में मंदिर में जाते समय वृद्ध महिला के गले से चेन तोड़ ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
इस घटना को यूपी के जिला शामली के खानपुर कला के चैन स्नैचिंग गैंग ने अंजाम दिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को वृद्धा के गले से चेन लूट की वारदात हुई थी। उसके बेटे मुकेश मित्तल ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि 16 फरवरी 2023 को ही खंडेला में भी चैन छीनने की घटना हुई। इन दोनों घटनाओं में दो घंटे का अंतर था। घटना को दो बाइक सवारों ने अंजाम दिया। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बाइक सवारों की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया एवं पुलिस ग्रुपों पर भी भेजे गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैन स्नैचिंग करने वालों की पहचान किशनलाल बावरिया एवं रवि बावरिया निवासी खानपुर कला थाना झिनझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
इनकी फोटो मुखबिर के जरिए मिली। दोनों बाइक सवारों की फोटो से मिलान के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झिनझाना थाना शामली पहुंची और वहां के पुलिस के सहयोग से आरोपी किशनलाल बावरिया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी रवि के साथ खंडेला एवं अन्य जगह चेन तोडऩे की वारदात को अंजमा दिया।
Hindi News / Sikar / Video: चैन स्नेचिंग मामले में यूपी से आरोपी गिरफ्तार