
New District In Rajasthan: राजस्थान के नए जिलों के अनुसार अब शिक्षा विभाग का भी ऑनलाइन पुनर्गठन होगा। इसके लिए सरकार ने शाला दर्पण पोर्टल पर नए जिलों के अनुसार स्कूलों की मैपिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक व आयुक्त अविचल चतुर्वेदी ने सभी शिक्षा अधिकारियों व संस्था प्रधानों को पत्र जारी किया है। जिसमें यू डाइस मास्टर डाटा के अनुसार स्कूलों की जिले, ब्लॉक, स्थानीय स्वशासन की इकाई व वार्ड के अनुसार मैपिंग करने का जिक्र करते हुए उनकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
दो स्तर पर संशोधन
आयुक्त के निर्देशों के अनुसार संशोधन दो स्तर पर होगा। पहले स्कूल लॉगइन में स्कूलों के वर्तमान 33 जिलों के अनुसार और दूसरे भाग में नए 50 जिलों के अनुसार परिवर्तित जिला, ब्लाक, पंचायत या पालिका निकाय, गांव प्रदर्शित किए हैं। जिनकी जांच कर उनमें जरूरी संशोधन व सत्यापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : दुष्यन्त सिंह को 5वीं बार मिला टिकट, पिछली बार तोड़ा था मां वसुंधरा राजे का ये रिकॉर्ड
इसी तरह दूसरे स्तर पर जिला एमआइएस लॉगिन में मौजूदा 33 जिलों के अनुसार और नए 50 जिलों के अनुसार परिवर्तित जिला, ब्लॉक, पंचायत, पालिका, गांवों का सत्यापन करना होगा।
Published on:
04 Mar 2024 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
