सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। हादसे में घायल फतेहपुर की सुनीता जाट, बिसाऊ के शुभम, सुजानगढ़ की रमन कंवर, बाजोर के सुरेन्द्र गुसाई व एक अन्य को सीकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।