सीकर

मदर्स डे पर हुआ चमत्कार, मां के सामने दो साल के बच्चे पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, वह बैठकर प्रार्थना करती रही… बस खरोंच आई

Mother,s day news: आखिर जब ट्रेन गुजरी तो मां ने अपने बच्चे को सीने से लगा लिया। बाद में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गइ।

सीकरMay 12, 2024 / 11:27 am

JAYANT SHARMA

Mother’s day special: कर के नजदीक फतेहपुर इलाके में आज चमतकारिक घटनाक्रम हुआ। दरअसल हुआ यूं कि सीकर के फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मासूम बच्चे के ऊपर से ट्रेन गुजर जाने के बाद भी मासूम बच्चा बच गया । जानकारी के अनुसार फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले खानाबदोश परिवार का एक मासूम बच्चे के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई, किंतु बच्चे को कोई क्षति नहीं हुई।
बच्चा पटरियों के नजदीक बैठा खेल रहा था और कुछ देर के बाद पटरियों पर चला गया। इसी दौरान वहां से ट्रेन गुजर गई। बच्चा एक बार खड़ा भी हुआ लेकिन उसके सिर पर हल्की से खरोंच भर आई और वह फिर से पटरियों पर गिर गया। मां वही पर बैठी थी और भगवान से प्रार्थना करती रही। आखिर जब ट्रेन गुजरी तो मां ने अपने बच्चे को सीने से लगा लिया। बाद में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गइ।
दरअसल फतेहपुर स्टेशन के नजदीक पटरियों के पास कुछ खानाबदोश परिवार रहते हैं। परिवार के बच्चे पटरियों के नजदीक ही खेलते रहते हैं। आज सवेरे दो साल का बच्चा अपनी मां के साथ पटरियों के नजदीक बैठा था। इसी दौरान मां वहां पर जलावन के लिए सूखी लकड़ियां जमा कर रही थी। लेकिन बच्चा खेलता हुआ पटरियों पर चला गया। मां कुछ समझ पाती इससे पहले ही ट्रेन आ गई और बच्चे के उपर से गुजर गई। मां वहीं बैठी प्रार्थना करती रही, आखिर बच्चे की जान बच गई। इस चमत्कार को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

Hindi News / Sikar / मदर्स डे पर हुआ चमत्कार, मां के सामने दो साल के बच्चे पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, वह बैठकर प्रार्थना करती रही… बस खरोंच आई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.