पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अजीतगढ़ के उप पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन व थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मोबाइल से लोकेशन निकाल आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद शुक्रवार को आरोपी सुनील स्वामी व अपहरण में आरोपी की सहायता करने वाले रिंकू स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ के साथ मामले की जांच जारी है।