फर्जी मतदान का आरोप
चुनावों में फर्जी मतदान की शिकायतें भी सामने आई। यहां कॉमर्स कॉलेज की छात्रा रिंकू वर्मा ने बताया कि वह मतदान से पहले कॉलेज में पहचान पत्र लेने गई तो वह पहले ही वितरित कर दिया जाना बताया गया। ऐसे में अंदेशा है उससे फर्जी मतदान दिए जाने का अंदेशा है। इसी तरह एसके गल्र्स कॉलेज में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुछ छात्राओं पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र से दूर रखने की मांग की। जिसके बाद अलर्ट मोड में आए कॉलेज प्रशासन को देख कुछ छात्राएं बीच रास्ते से ही वापस लौट गई।
जिले की कॉलेजों में ये रहा मतदान प्रतिशत
राजकीय संस्कृत कॉलेज, श्रीमाधोपुर: 91.17 फीसदी
राजकीय कॉलेजर, लक्ष्मणगढ़: 90.33
राजकीय कॉलेज, लोसल: 88.24
श्रीसीताराम शास्त्री संस्कृत कॉलेज, नीमकाथाना: 87.30
आरएन रुइया कॉलेज, रामगढ़ शेखावाटी: 76.33
राजकीय महाविद्यालय पाटन: 88.80
सेठ नंद किशोर पटवारी कॉलेज, नीमकाथाना: 40.52
राजकीय कमला मोदी कॉलेज, नीमकाथाना: 35.79
शेखावाटी विश्वविद्यालय के पहले चुनाव में हालांकि कुल मतदाता महज 172 ही थे, लेकिन मतदान के लिए दूरदराज से भी वे विश्वविद्यालय पहुंचे। इनमें एक छात्र अमित ठाकुर व दो छात्रायें दीक्षा व रजनी तो मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश से विश्वविद्यालय पहुंचे।
मुस्तैद रही पुलिस, शांतिपूर्ण हुआ मतदान
छात्रसंघ चुनावों का पिछला रिकॉर्ड देखते हुए जिले की सभा कॉलेज में पुलिस का भारी जाब्ता रहा। जो छात्र- छात्राओं की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। मुस्तैद पुलिस के चलते चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे।
छात्राओं में दिखा जोश
अन्य कॉलेजों की तरह इस दौरान सीकर की एसके गल्र्स कॉलेज में छात्राओं में नारेबाजी को लेकर जबरदस्त जोश दिखा। यहां मतदान समाप्ति से पहले एसएफआई व एबीवीपी की कार्यकर्ता समूह बनाकर एक दूसरे के आमने- सामने हो गई। जिन्होंने ताली पीटते हुए जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। जिन्हें पुलिस कर्मी बार बार एक दूसरे से दूर करते नजर आए।