सीकर

AIR 1: हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचा NEET 2024 Topper, पुरस्कार में मिले 31 लाख रुपए, कई टॉपर्स को मिली बाइक

Sikar News: विद्यार्थी देवेश जोशी को परिवार सहित जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सीकर में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम में टॉपर देवेश को 31 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सीकरDec 30, 2024 / 01:02 pm

Akshita Deora

NEET 2024 Topper Devesh Joshi: आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्थान के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह पीसीपी महोत्सव में आईआईटी-जेईई एवं नीट में चयनित 1100 से अधिक प्रतिभाओं को करोड़ों रू के नकद पुरस्कार, लैपटॉप बैग, दीवार घड़ी, डायरी, अम्ब्रेला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नीट-2024 में 720 में से 720 अंक हासिल कर ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल करने वाले पीसीपी के विद्यार्थी देवेश जोशी को परिवार सहित जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सीकर में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम में टॉपर देवेश को 31 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विक्ट्री मार्च के साथ हुई, जिसमें हजारों विद्यार्थी एवं फैकल्टीज सिर पर साफा बांधे हुए मंच से होकर गुजरें। वहीं कई टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप मोटरसाइकिलें भी दी गई। समारोह में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अपने अनुभव व सफलता की यात्रा के संस्मरण साझा किए।
यह भी पढ़ें

Motivational: प्रेस करने वाले का बेटा अफसर बनकर वर्दी में लौटा तो ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, कर्जा लेकर बुक कराई थी टिकट

शिक्षा नगरी सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर

चेयरमैन ने कहा कि पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार टॉपर विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर से भ्रमण करवाना सुखद एवं प्रेरक अनुभव है। देवेश के नीट में ऑल इंडिया टॉप करने एवं सर्वाधिक ओवरऑल सलेक्शन रेट के कारण शिक्षा नगरी सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर आ गया है। हेलीकॉप्टर भ्रमण से विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी प्रेरित होकर भविष्य में टॉपर्स बनने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़ें

लो आ गई 2025 की Holiday List, सिर्फ 240 दिन खुलेंगे सरकारी दफ्तर, 125 दिन रहेंगी छुट्टियां

समारोह में आईएएस गौरव बुडानिया, पूर्व विद्यार्थी लालचंद बिस्सू, कार्डियोलॉजिस्ट जय पुरोहित, सोमू प्रजापति बतौर अतिथि शरीक हुए। आईएएस गौरव बुडानिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत भविष्य को खूबसूरत बनाती है।
निदेशक जोगेंद्र सुंडा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुंडा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक औंकार मूंड, एकेडमिक हैड डॉ. राकेश रुहेला, डीआर सारण, पुनीत शर्मा, नीरज अग्रवाल, विनोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

Hindi News / Sikar / AIR 1: हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचा NEET 2024 Topper, पुरस्कार में मिले 31 लाख रुपए, कई टॉपर्स को मिली बाइक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.